ग्वालियर। शहर में ई-रिक्शा की भरमार परेशानी का कारण बनती आ रही है। जिन सड़कों पर ट्रैफिक का पहले से ही ज्यादा दबाव हैं,वहां पर ही ज्यादातर ई-रिक्शा भी चलाए जा रहे हैं। यही वजह है कि इन सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति कभी भी बन जाती है। र्चंकि ई-रिक्शा के लिए आरटीओ ने अभी तक कोई रूट तय नहीं किए थे,इसलिए इनके चालक अपनी मर्जी से किसी भी सड़क पर सवारी ढोते रहते हैं। ई-रिक्शा की संख्या में बढ़ोतरी हो जाने पर अब इनके संचालन के लिए शहरी सीमा के भीतर रूट तय करने की तैयारी कर ली गई है। इस संबंध में संभागायुक्त बीएम शर्मा ने भी आरटीओ एमपी सिंह को निर्देश दिए हैं। जिस पर अमल शुरू कर दिया है। किन रूटों पर ई-रिक्शा चलाने की अनुमति दी जाए,इसके लिए आरटीओ ने एक कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी शहर में र्घमकर देखेगी,जिन सड़कों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधन नहीं हैं,उनको चिन्हित करने पर विचार किया गया है। ताकि लोगों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा को ऐसे रूटों पर संचालन की अनुमति प्रदान की जाए। इससे व्यस्ततम मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में मदद मिलेगी। वहीं हर सड़क पर लोगों को यातायात के साधन उपलब्ध हो सकेंगे।