शिवपुरी : जिले केसतनवाड़ा थाना क्षेत्र के कांकर गांव के पास हाइवे पर मिर्ची से भरे एक ट्रक ने दस वर्षीय बालक को टक्कर मार दी,इससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया और घटनास्थल पर ही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रक चालक सुरक्षित बच गया, जबकि क्लीनर घायल हो गया। जिन्हें स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और बाद में गुस्साएं लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। ा जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लाश को पीएम हाउस भिजवाकर घायल क्लीनर को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और चालक को थाने ले आए। इसके बाद क्रेन की सहायता से ट्रक को हाईवे से हटाया गया।