भिण्ड । पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत लहार थानाप्रभारी दिलीप सिंह यादव को अवैध शराब की 06 पेटी के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। थानाप्रभारी लहार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक आरोपी अमायन की तरफ से अबैध शराब बोरे में भरकर ला रहा है। मुखबिर की सूचना पर कार्यबाही करते हुए थानाप्रभारी दिलीप सिंह यादव ने तत्काल उपलब्ध पुलिस बल के साथ रवाना होकर मटयावली मोड़ से आरोपी को दबोच लिया। आरोपी पूरन पुत्र सीताराम जाटव निबासी मटियावली बुजुर्ग के कब्जे से अवैध शराब की 6 पेटी कीमत 19000 रु की शराब बरामद कर गिरफ्तार किया हैI
थाना प्रभारी की टीम में सहायक उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह सेंगर,सहायक उपनिरीक्षक तासीर खान,प्रधान आरक्षक अशोक शर्मा,आरक्षक अनिल शर्मा,आरक्षक पंकज शर्मा,आरक्षक दीपेंद्र ,आरक्षक विशाल,आरक्षक चंचल,एबम आरक्षक चालक धर्मेंद्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।