मुंबई। इन दिनों टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अपने एक शो की शूटिंग जोधपुर में हैं। लेकिन बिजी शेड्यूल में से शहर घूमने के लिए वक्त निकालते हुए वह शहर की खूबसूरती का लुत्फ उठाती नजर आईं। सिटी एक्सप्लोर करने निकली जेनिफर कूल एंड कम्फर्टेबल लुक में नजर आईं। इस दौरान टी-शर्ट और ब्लू कुलोटेस में नजर आईं जेनिफर गर्मी से बचने के लिए कैप और सनग्लासेस भी लगाए हुए थी।
जेनिफर ने जोधपुर भ्रमण की कुछ तस्वीरें अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘शूट से एक दिन पहले एक्सप्लोर करने का मौका मिला है, मैं कहती हूं इस मोमेंट को सीज कर लेना चाहिए.’ आपको बता दें कि जेनिफर को ट्रेवल करने का काफी शौक है, फिर चाहे वो देश हो या विदेश. उन्हें अक्सर यूके और यूरोप में अलग-अलग जगह ट्रेवल करते देखा गया है. टीवी की दुनिया में जेनिफर का नाम काफी लोकप्रिय है और उनका शो ‘बेपनाह’ लोगों ने खूब पसंद भी किया है. इसके अलावा ‘बेहद’ में उनके ‘माया’ के रोल को भी लोगों ने बहुत पसंद किया है. ‘माया’ के कैरेक्टर ने जेनिफर को अलग पहचान भी दी है।