रोजाना सोने से पहले आप दूसरे दिन सुबह-सुबह पार्क में घूमने का प्लान बनाते हैं और तय समय पर उठने के लिए फोन में अलार्म भी लगाते हैं मगर फोन में प्रीलोडेड अलार्म नींद से जगाने में कई बार असफल रहते हैं। ऐसे में कुछ खास अलार्म एप का उपयोग कर सकते हैं जो आपको उठाने के बाद ही बंद होंगे। इन्हें बंद करने के लिए आपको तेजी से चिल्लाना होगा या फिर किसी पहेली को हल करना है। आइए जानते हैं इन एप के बारे में।
पढ़ेंः सेकेंड हैंड के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होते हैं रिफर्बिश्ड फोन
शेक इट अलार्म
इस एप के नाम से ही पता चलता है कि इसको इस्तेमाल करने के लिए फोन को ‘शेक’ यानी जोर से हिलाना पड़ता है। इस एप के अलार्म को बंद करने के लिए फोन को जोर से हिलाना पड़ेगा तभी यह बंद ऑफ होता है। अगर आप नींद में हैं तो आप फोन को तेजी से शायद न हिला पाएं। इसलिए जब आपकी नींद खुलेगी तभी आप फोन को तेजी से हिला पाएंगे, वरना इस एप का अलार्म बजता रहेगा। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है। हिलाने के अलावा आप ‘टैपिंग’ का विकल्प भी सेट कर सकते हैं। ‘टैपिंग’ को ऑन करने के बाद अलार्म को बंद करने के लिए फोन की डिस्प्ले पर बार-बार टच करना होता है। यह एप 16 भाषाओं को सपोर्ट करता है। यह एप गूगल प्लेस्टोर पर Shake-it Alarm नाम से मौजूद है।