दतिया विधानसभा के सोनागिर में सदस्यता अभियान में शामिल हुए विधायक
दतिया। पूर्व मंत्री व दतिया विधायक शनिवार को सोनागिर में भाजपा सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में सम्मलित हुए। सर्वप्रथम पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रपर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। $डॉ मिश्र ने ब$डौनी मण्डल के ग्रामीणजनों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। जहाँ पर $डॉ मिश्र ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग भाजपा में साथ जु$डना चाहते है वे सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके भाजपा के सदस्य बन सकते है। $डॉ मिश्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने का मुख्य कारण भाजपा की सदस्यता ही था। इसके साथ भाजपा के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी व अमित भाई शाह की पूरी मेहनत रंग लाई, कॉंग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कॉंग्रेस अभी तक तय नहीं कर पाई है कि कॉंग्रेस का अध्यक्ष कौन बनेगा । कॉंग्रेस के साथ हम भी चाहते है कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनें। जितना फायदेमंद वे कॉंग्रेस के लिए है उससे ज्यादा फायदेमंद राहुल गांधी भाजपा के लिए है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे ब$डे लोकप्रिय नेता है और राहुल गांधी भी। डॉ श्री मिश्र ने कहां हमें सर्व समाज को साथ लाना है एक कहावत है, पथ का अन्तिम लक्ष्य नहीं है सिंहासन च$ढते जाना, सब समाज को लिये साथ में आगे है ब$ढते जाना। हमे सभी समाजों को साथ लेकर भाजपा के साथ लेकर आना है $डॉ मिश्रा कहा भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे ब$डी पार्टी है। $डॉ मिश्रा के साथ मंच पर भिंड दतिया की सांसद श्रीमती सांध्य रॉय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, विपिन गोस्वामी, सुभाष अग्रवाल, रजनी प्रजापति, कालीचरण कुशवाहा, भरत राजौरिया, रीता सतीश यादव, मीनाक्षी कटारे, सावित्री सूत्रकार, क्रांति राय, योगेश सक्सैना, बृजेश यादय, जीतू यादव, मोहन पटवा, गौरव दांगी, प्रशांत $ढेगुला, विनय यादव, रामजी यादव, महेश पटवा, बल्ले यादव, राजेन्द्र अहिरवार भी मौजूद रहें। डॉ.नरोत्तम मिश्रा के सोनागिर आगमन पर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कोमल कुशवाहा के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुष्पा बरसा कर एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर युवा भाजपा नेता डॉ.विवेक मिश्रा, युवा भाजपा नेता सुकर्ण मिश्रा, पुष्पेन्द्र रावत, डॉ.राजू त्यागी अतुल भूरे चौधरी, रणजीत राजा, नीरज चौधरी, सोनू इटोरिया, सुमित गुप्ता, प्रवीण पाठक, नीतू यादव, पवन पहारिया, धर्मेन्द्र गुर्जर, सोनू महते, नाहर सिंह रावत, पप्पू पचौरी, मिंकू पाठक, जॉली शुक्ला, अंकित शर्मा, रिंकू बुन्देला, रेशु दांगी, आकाश भार्गव, राकेश साहू, राहुल मिश्रा, कोशल मिश्रा, सूरज चौधरी, महेश पटवा, राहुल गुर्जर, सतेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।