मुरैना ।जौरा ग्राम नरहेला में नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के तहत कृष्णा युवा मंडल के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में ग्राम में साफ सफाई कर 5 घंटे श्रमदान किया गया । प्रशांत शर्मा ने बताया कि स्वच्छता एक ऐसा कार्य नहीं है जो हमें दबाव में करना चाहिये। ये एक अच्छी आदत और स्वस्थ तरीका है हमारे अच्छे स्वस्थ जीवन के लिये। अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी प्रकार की स्वच्छता बहुत जरुरी है चाहे वो व्यक्तिगत हो, अपने आसपास की, पर्यावरण की, पालतु जानवरों की या काम करने की जगह (स्कूल, कॉलेज आदि) हो। हम सभी को निहायत जागरुक होना चाहिये कि कैसे अपने रोजमर्रा के जीवन में स्वच्छता को बनाये रखना है। अपनी आदत में साफ-सफाई को शामिल करना बहुत आसान है। हमें स्वच्छता से कभी समझौता नहीं करना चाहिये, ये जीवन में पानी और खाने की तरह ही आवश्यक है। इसमें बचपन से ही कुशल होना चाहिये जिसकी शुरुआत केवल हर अभिभावक के द्वारा हो सकती है पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है के रुप में। इस अवसर पर रवि शर्मा, रामस्वरूप शाक्य, अभिषेक, अरुण, लोकेंद्र जगदीश प्रजापति, शैलेंद्र प्रजापति, दीपक, रमेश, बाबू बीरबल, संतोष और इंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।