मुरैना । थाना रिठौरा पुलिस द्वारा फरार ईनामी तथा स्थाई वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत पांच हजार का ईनामी स्थाई वारंटी गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार वारंटी गजेन्द्र सिंह 11 वर्षों से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी। पुलिस ने गजेन्द्र सिंह पुत्र शोभाराम गुर्जर निवासी ऐंती का पुलिस ने मुखविर की सूचना पर ग्राम एंðंती से ही गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि बीके गुप्ता, सउनि एनके गौरसिया, आर अवधेश सिंह, आर गिर्राज सिंह, आर. धर्मेन्द्र सिंह, आर राजेन्द्र सिंह, आर सुनील कुमार, आर प्रदीप सिंह, आर कलियान प्रसाद आर चालक धर्मवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।