मुरैना। सिद्ध स्थल नाथ बाबा मंदिर उदमन्तपुरा ग्राम टिकटोली में इन दिनों संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा का वाचन पं श्री कृष्णकांत कौशिक कान्हा महाराज कर रहे है कथा के पांचवें दिवस में भगवान श्री कृष्ण की बाललीला माखनचोरी लीला कालिया नाग नाथन लीला एवं गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई गयी कथा का वाचन कर रहे पं श्री कृष्णकांत कौशिक कांन्हा महाराज ने कहा की जब भगवान बालकृष्ण ने माखन चुराकर खाया तब मैया यशोदा ने पूछा लाला तेने माखन खायो का तब भगवान ने सहज भाव से मुस्कुराते हुए कहा कि मैया मोरी मैं नही माखन खायो ग्वाल बाल सब वैर पड़े है बरबस मुख लपटायो भगवान के ऐसे वचन सुनकर मैया को प्रसन्नता होने लगी मैया ने कही की लाला माखन की चोरी करिके माखन खाय गयो और मोसो कह रह्यो है कि मैया मेने माखन नही खायो ऐसी मनभावन कथाओं का श्रोता समुदाय आनन्द ले रहा है श्रोताओ की खूब भीड़ उमड़ रही है यह आयोजन 15 जुलाई तक चलेगा।