मुरैना । गोवा एवं कर्नाटक में विधायकों की खरीद फरोख्त कर देश के लोकतंत्र को भाजपा कलंकित कर रही है उक्त बाल जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेन्द्र यादव ने प्रेस को जारी एक बयान में कहीं। श्री यादव ने कहा कि देश भर में गैर भाजपा सरकारों को भाजपा धन बल से विधायकों को तोडकर अपनी सरकारें बनाना चाहती है वह देश के लोकतंत्र को तोडना चाहती है। भाजपा के इस तानाशाह पूर्ण रवैया एवं असली राजनैतिक चरित्र को देश की जनता देश रही है श्री यादव ने कहा कि केन्द्र की सरकार में काबित भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकर गोवा कर्नाटक आदि राज्यों में जिस प्रकार से अपने धन बल व सत्ता का घोर दुरूपयोग करके विधायकों को तोडने का काम कर रही है। यह देश के लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है। अब समय आ गया है कि जब दल बदल करने वालों की सदस्याता समाप्त हो जाने वाला सख्त कानून देश में बने। जिससे जनता द्वारा चुनी गई सरकारों का अपदस्थ करने का खेल खत्म हो। जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री यादव ने कहा कि भाजपा ईव्हीएम में गडबडी करके व धनबल के सहारे केन्द्र की सत्ता में दोबारा काबित हो गई है और वह अब देश में विपक्ष को कमजोर करने के अभियान में लगी है। विपक्ष को कमजोर कर वह अपनी मनमर्जी करके देश के लोकतंत्र को तहस नहस करना चाहिए है लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगी। केन्द्र मोदी सरकार देश से विपक्ष को मिटाना चाहती है और यह लोकतंत्र के लिए घातक है।