बॉलीवुड में सदी के महानायक कहे जाने वाले बिग बी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं। ऐसे में आपको बतलाते चलें कि अमिताभ को ‘पिंक’ और ‘बदला’ में सह-कलाकार रह चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू से एक टेक्सट मैसेज मिला और इस पर बिग बी ने कहा कि तापसी तो पूरी तरह से चिल्ड आउट हैं। दरअसल तापसी ने अमिताभ के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘सांड की आंख’ का टीजर लिंक शेयर किया था। यही वजह थी कि अमिताभ ने ट्वीटर पर इस मैसेज को साझा किया और उनके काम की सराहना भी कर डाली। अमिताभ ने लिखा कि ‘यह तापसी पन्नू हैं, सहकर्मी और पूरी तरह से चिल्ड आउट…मुझे मैसेज भेजा: हाय रॉकस्टार, यह इस दिवाली को रिलीज हो रही मेरी हालिया मैडनेस का टीजर है, इसके लिए काफी उत्साहित हूं, इसलिए इसे आपके साथ शेयर कर रही हूं। यदि यह आपको चौंकाती है तो मुझे बताइएगा…अच्छा काम किया है।’ अब सोशल मीडया पर यह सब चल ही रहा है तो फिर लोग कह रहे हैं कि यही चलने दो। फिर क्या तापसी ने इस ट्वीट का जवाब भी अपने अंदाज में दिया और लिखा ‘हाहाहा, तो मैं मानती हूं इस बार की दिवाली आप हमारे साथ मनाएंगे।’ यहां आपको बतला दें कि तापसी की आने वाली फिल्म सांड की आंख दुनिया की सबसे उम्रदराज शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है।
कंगना की बहन रंगोली को अब मिलने लगे करारे जवाब
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर किए जाने वाले किसी भी कमेंट पर विवाद खड़ा कर देना मानों रंगोली चंदेल की आदत में शुमार हो चुका है। यही वजह है कि अब लोग जाने दो के मूड में नहीं दिख रहे हैं, इसलिए उन्होंने अब रंगोली को करारा जवाब देना शुरु कर दिया है। बस अंदाज बदला-बदला है, कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना वाला। दरअसल हुआ यूं कि तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘सांड की आंख’ का टीजर रिलीज हुआ तो फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया। अधिकांश प्रशंसकों ने टीजर की तारीफ की, वहीं अभिनेता वरुण धवन ने भी ट्वीट किया। सोशल मीडिया पर लिखा गया, ‘हमें तुम पर गर्व है तुषार। भारत के असली हीरोज को स्क्रीन पर लाने का काम कर रहे हो। ये दादियां बेस्ट हैं।’ वरुण ने ‘तापसी और भूमि को नॉटी दादी बताया। इसे देखकर लोगों को याद आया कि ऐसा ही ट्वीट तो वरुण धवन को कंगना रनौत की बहन रंगोली ने भी किया था, इसके बाद कहा जाने लगा है कि तापसी ने अपने अंदाज में रंगोली को करारा जवाब दे दिया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कंगना और राजकुमार राव की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तो वरुण ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा था कि ‘क्या मस्त ट्रेलर है, जबरजस्त लीड एक्टर्स, सपोर्टिंग कास्ट और शानदार राइटर्स। फिल्म देखने में मजा आएगा।’ इस ट्वीट पर रंगोली ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि ‘कंगना का भी नाम लिख देते सर, वो भी किसी की बच्ची है, उसने भी मेहनत की है।’ इसके बाद वरुण ने यह जरुर कहा था कि उन्होंने तो सभी की तारीफ की है। बहरहाल अब लोगों को लगने लगा है कि रंगोली को बेहतर अंदाज में जवाब मिलने लगा है तो संभव है कि उनकी आदत सुधर जाए।
सुपर 30 के साथ बड़े पर्दे पर फिर छा गए ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के हीरो ऋतिक रोशन को इस समय वाकई फिल्म ‘सुपर 30’ जैसी धूम मचा देने वाली फिल्म का ही इंतजार था। दरअसल इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है। ऋतिक की इस फिल्म को लेकर सिने दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बॉक्स ऑफिस इंडिया ने बतलाया है कि ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ ने पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके आगे और बेहतर कलेक्शन की उम्मीद जताई गई है। सिनेमाघरों से फिल्म देखकर लौटे प्रशंसकों ने तो डांस करके अपनी खुशी का इजहार किया है। कुल मिलाकर फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। यहां आपको बतला दें कि ऋतिक की फिल्म ‘सुपर 30’ बिहार के आनंद कुमार जो कि मैथ्स के जीनियस हैं की संघर्षभरी जिंदगी को लेकर बनाई गई है। फिल्म दिखलाती है कि संघर्ष करने वाला इंसान किस तरह से फर्श पर रहते हुए भी अर्श तक की ऊंचाईयां पा जाता है।
मिस्टर बजाज की पत्नी बनीं प्रेरणा
छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल कसौटी जिंदगी की-2 में इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस और मिस्टर बजाज की भूमिका में करण सिंह ग्रोवर की शादी करवाई जा चुकी है तो वहीं शादी समारोह के रंग-ढंग लोगों को खासे पसंद आए हैं। दरअसल शादी में प्रेरणा ने जहां बंगाली ब्राइड का लुक लिया जो कि सभी को पसंद आ रहा है। लाल लहंगा और उस पर हैवी ज्वैलरी प्रेरणा की खूबसूरती को चार चांद लगाते नजर आए। यहां आपको बतला दें कि एरिका का यह लुक किसी और ने नहीं बल्कि एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने सजेस्ट किया था, जिसकी अब तारीफ हो रही है। वैसे सूत्रों की मानें तो शो मेकर्स तो एरिका को करण सिंह ग्रोवर की रियल लाइफ पार्टनर यानी बिपाशा बसु के ब्राइडल लुक में सामने लाना चाहते थे, लेकिन खुद बिपाशा ने इसमें कुछ बदलाव किया और अपने कुछ स्टाइलिश टिप्स शेयर किए, जिसके बाद यह लुक सामने आया। इसके साथ ही सूत्र बता रहे हैं कि मिस्टर बजाज और प्रेरणा हनीमून के लिए स्विटरलैंड जाने वाले हैं। अ ब देखिए आगे-आगे होता है क्या। क्योंकि प्रेरणा की शादी का समाचार पाकर अनुराग का दिल टूटने वाला है और वह अब अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर मिस्टर बजाज से बदला लेने स्विटजरलैंड तक पहुंचेगा। यहां अनुराग और प्रेरणा का आमना-सामना होगा और जो कुछ होगा वह सब दर्शकों को पसंद नहीं ही आएगा, इसलिए अभी से प्रोड्यूसर एकता कपूर को ट्रोल किया जा रहा है। बहरहाल शो को दिलचस्प बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं, इसलिए कहा जा रहा है कि कुछ भी संभव है।