मुरैना । आर्मी में तैनात जवान सुनील तोमर छुट्टी काटकर घर से अपनी यूनिट के लिए वापस निकला लेकिन यूनिट में नहीं पहुंचा जिससे परिजन सहित अन्य लोग काफी चिंतित हैं और उन्होंने सीआरपीएफ थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार सुनील तोमर उम्र 35 वर्ष निवासी पोरसा के भाई सैलेन्द्र तोमर ने आज थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका भाई छुट्टी मनाकर 12 जुलाई को घर से सूरत अपनी यूनिट के लिए निकला था सायं 7 बजे 12 जुलाई को सुनील का फोन परिजनों पर आता है और वह कहता है कि उसकी ट्रेन छूट गई है इसके बाद से आज दो दिन बीत जाने के बाद न तो सुनील यूनिट सूरजगढ़ पहुंचा है और न ही अपने घर मुरैना (ईएमएस)। चिंतित परिजनों ने पोरसा थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे लेकिन वहां पुलिस ने उन्हें सीआरपीएफ थाने मुरैना भेजा दिया जिसके बाद वह मुरैना स्टेशन स्थित सीआरपीएफ थाने में अपने सैनिक भाई की शिकायत दर्ज कराई है।