डाइट एवं बीआरसी दतिया ने सांठगांठ कर किया चयन
दतिया। दतिया में शिक्षकों को ट्रेनिग देने के लियी बनाएं जाने वाले डीआरजी के चयन में राज्य शासन के आदेशों की अनदेखी कर दतिया में बीआरसी एवं डाइट प्राचार्य ने सांठगांठ कर अपने चहेतों का चयन कर लिया हैं जबकि राज्य शासन द्वारा जिन शिक्षकों को भोपाल में ट्रेनिग दी गयी थी उन्हें दरकिनार कर दिया गया हैं। जानकारी के मुताबिक पूरे मध्यप्रदेश में सत्र २०१७ में मास्टर फेसिलीटेशन परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसके तहत पूरे जिले में हिन्दी व् गणित के प्रत्येक ब्लाक से २-२ डीआरजी का चयन डाइट स्तर पर किया गया था ,और इन चयनित डीआरजीको भोपाल में आइकफ आश्रम शाहपुरा भोपाल में ६ दिवसीय ट्रेनिग दी गयी इसके बाद इन डीआरजी द्वारा दतिया जिले के सभी ब्लाक के सभी माध्यमिक एवं प्राथमिक विधालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया लेकिन इस वर्ष इन चयनित डीआरजी को दरकिनार कर बीआरसी दतिया एवं डाइट के अधिकारीयों द्वारा अपने चहेतों को डीआरजी बनाकर भोपाल भेज दिया गया और इन असफल एवं अचयनित डीआरजी के द्वारा दतिया में प्रशिक्षण शुरू भी कर दिया गया हैं जिससे पूर्व में ट्रेनिग लेकर बैठे एवं अनुभवी डीआरजी में अंसतोष व्याप्त हैं। इस संबंध में डाइट एवं बीआरसी द्वारा राज्य शासन के आदेश की भी अनदेखी की जा रही है।