भिण्ड। कलेक्टर छोटे सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल, सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी भारती, संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेद्र जायसवाल, सीएमएचओ श्री जेपीएस कुशवाह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएस सिकरवार, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि श्री एसपी शर्मा, सहायक संचालक पिछडा वर्ग कल्याण श्रीमती कृति दीक्षित, जिला कोषालय अधिकारी श्री अमित कुमार वर्मा, जिला पेंशन अधिकारी श्री जीके बाथम, सहित सभी संवंधित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने बैठक में समय सीमा पत्रों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा पत्रों का निराकरण समय पर कर विभाग एवं कलेक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत प्राप्त शिकायतो, लोकसेवा अंतर्गत समय सीमा से बाहर हो चुके प्रकरणो की विभागवार समीक्षा कर संबंधितो को शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निराकरण शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागो के कोर्ट में चल रहे प्रकरणों में जवाब फीड कराने के निर्देश दिए। साथ ही इसकी जानकारी कलेक्टर कार्यालय में भिजवाने को भी कहा।
कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने बैठक में संबल योजना में चल रहे सत्यापन कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने सीईओ जनपद एंव सीएमओ नगरीय निकाय को फीडिंग कार्य को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वृक्षारोपण के संबंध में सभी अधिकारियों से वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस और लापरवाही बरत रहे संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों पर कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर ने सभी उपस्थित अधिकारियों से अपने विभागीय कार्यो का समय से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यो को समय से पूर्ण करने पर आमजन को लाभ शीघ्र मिलेगा।