ग्वालियर। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंधिया नगर शब्द प्रताप आश्रम पर सीसी रोड़ का भूमि पूजन करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास निरंतर चलता रहेगा। सिंधिया नगर के रहवासियों के लिए रोड, सीवर और पानी की काफी समय से समस्या बनी हुई थी, उससे अब जल्द ही निजात मिल जायेगी, इसीलिए आज हमने अनेक विकास कार्यो का भूमि पूजन किया है। इस अवसर पर पार्षद श्री शशी शर्मा, पार्षद श्री चंदू सेन, श्री राजेश भदौरिया, श्री जसवंत लाल शर्मा, श्री रामसिंह कुशवाह सहित क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी और क्षेत्रिय जनता उपस्थित रही।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने सिंधिया नगर में 34.75 लाख के विकास कार्यो का भूमि पूजन किया, जिसमें सिंधिया नगर में 18 लाख की सीसी रोड, रामपुरी में 3.25 लाख की सीसी रोड, सत्यनारायण टेकरी पर 6 लाख से बनने वाली सीसी रोड, राजस्थान एम्पोरियम से बनने वाला नाला 3.5 लाख, भूतेश्वर मंदिर की टीनसेड 2 लाख, पंचशील नगर में 2 लाख से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन करते हुए कहा कि अब क्षेत्र के विकास में कोई रूकावट नहीं आयेगी। जहां मेरी आवश्यकता है आप बेझिजक होकर अपनी समस्या बता सकते हैं।
खाद्य मंत्री श्री तोमर द्वारा सीसी रोड़ का भूमि पूजन करने के बाद क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को जाना, क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मंत्री श्री तोमर को बताया गया कि पानी उपर तक नहीं आ पाता है, पानी के लिए अलग से लाइन डाली जाये साथ ही सीवर की काफी समस्या बनी हुई है उसके लिए मंत्री श्री तोमर ने नगर निगम के अधिकारियों से समस्या का जल्द ही निदान करने के लिए कहा। क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मंत्री श्री तोमर ने सिंधिया नगर में हनुमान मंदिर की रेलिंग और सीडी शीघ्र बनाने के लिए भी कहा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रिय जनता को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण तत्परता से किया जाए।