ग्वालियर। शहर के पडाव थाना क्षेत्र में खंबे से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। वहीं अस्पातल मे उपचार के दौरान बंदी ने दम तोड दिया। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार पडाव थाना क्षेत्र में चौहान व्रâेन के पास जा रहे कुशवाह मोहल्ला निवासी कैलाश कुशवाह को एक ऑटों ने कट मार दिया जिससे वह एक खंबे से टकरा कर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहा उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं हत्या के आरोप में जेल मे सजा काट रहे कैदी मुन्न्ना लाल ७० साल को कैसर हो गया था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के बाद परिजनों को सौप मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।