मुरैना । आज सुबह छौंदा टोल टेक्स के पास तेज गति से आ रहे डम्पर एमपी 07 जीए 6036 के नीचे बाईक सवार दिनेश आ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया । जिससे उसके जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटर साईकिल घटनास्थल से 15 फीट की दूरी पर जाकर गिरी और दिनेश ट्रक के नीचे आ गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वहीं घायल दिनेश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।