मैड्रिड । रोमानियाई टेनिस स्टार सिमोना हालेप विंबलडन टेनिस में जीत के साथ ही महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गयीं हैं। हालेप को विंबलडन खिताब जीतने से यह स्थान मिला है। इस जीत से उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है। यह उनके करियर का दूसरा खिताब है। इससे पहले हालेप ने 2018 में फ्रेंच ओपन जीता था। हालेप पूर्व में नंबर-1 स्थान पर भी रही हैं। उन्होंने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराकर विंबलडन जीता है। हालेप के चौथे स्थान पर आने से नीदरलैंड्स की किकि बेर्टेंस को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह पांचवें स्थान पर आ गई हैं। वहीं रैंकिंग में शीर्ष-3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, जापान की नाओमी ओसाका और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा पूर्व की तरहा ही पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं वीनस विलियम्स को हराकर सनसनी फैलाने वाली अमेरिका की ही 15 साल की कोको गॉफ ने 172 स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 141वें स्थान पर पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना ने एक स्थान के लाभ के साथ ही सातवां स्थान हासिल किया है। अमेरिका की स्लोने स्टीफंस आठवें और सेरेना नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं। 10वें स्थान पर बेलारूस की अर्यना साबालेंका हैं। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 एंजेलिके केर्बर को आठ स्थान का नुकसान हुआ है। वह 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं। ब्रिटेन की योहाना कोंटा तीन स्थान की छलांग के साथ 15वें नंबर पर पहुंच गई हैं।