मुरैना । शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना की एनसीसी छात्रों द्वारा प्राचार्य गोपाल सिंह परमार के निर्देशन में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया एनसीसी कैडेटों ने वृक्षारोपण के अंतर्गत नीम, शीशम,अमलतास, कचनार के 35 पौधों का रोपण किया एवं पर्यावरण को खुशहाल एवं हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया साथ ही साथ प्रत्येक एनसीसी कैडेट ने एक-एक पौधे की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। वृक्षारोपण के अवसर पर आर्मी के 32 कैडिटों के साथ एनसीसी अधिकारी उमेश कुमार तिवारी,नेवल केयरटेकर हरिओम शर्मा एवं प्रियदर्शनी अवस्थी तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।