गुना । अभा प्रजापति (कुंभकार) महासंघ जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को महाराजा दक्ष प्रजापति महोत्सव गुरूपूर्णिमा पर परंपरागत उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर तोरणद्वारों व पताकाओं से सजे शहर में महाराजा दक्ष की शोभायात्रा निकाली गई, जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया।
कैंट स्थित प्रजापति समाज धर्मशाला से चल समारोह की शुरूआत हुई। चल समारोह महाराज दक्ष की पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुआ और कैंट चौराहा, हनुमान चौराहा, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज, बोहरा मस्जिद, ख्यावदा चौराहा होते हुए पुरानी छावनी स्थित प्रजापति समाज शिवमंदिर पहुंचा। यहां महाराज दक्ष की समाज के लोगों ने महाआरती उतारी। चल समारोह में बांरा राजस्थान, अशोकनगर, शिवपुरी आदि जिलों से समाजबंधु बड़ी संख्या में शामिल हुए। जुलूस में शामिल पदाधिकारियों का जगह-जगह स्वागत हुआ। समापन के मौके पर समाज के लोगों ने महाराजा दक्ष प्रजापति की जीवनी पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्हें समाज का मार्गदर्शक निरूपित किया और कहा कि उन्होंने समाज कल्याण के लिये अनेकों कार्य किये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गजानंद प्रजापति, महामंत्री नन्नूलाल प्रजापति, धन्नालाल, मोतीलाल, हरिशंकर, संतोष भादौर, संतोष एडवोकेट, सुनील प्रजापति, नगर अध्यक्ष हरिओम प्रजापति, बबलू, सुरेश, गंगा प्रजापति, प्रचार मंत्री मिठ्ठूलाल, पवन, हीरालाल, मुंशीलाल, ओपी टेलर, बाला प्रसाद, ओमप्रकाश प्रजापति, नारायण गुरू आदि मौजूद थे।