कलेक्टर ने किया गोरमी तहसील का औचक निरीक्षण, तहसील में गंदगी देख कलेक्टर ने की नाराजगी व्यक्त
भिण्ड | कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने आज अचानक गोरमी तहसील पहुंचकर रिकार्ड रूम, लोकसेवा, नायब तहसीलदार कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील में व्याप्त गंदगी को देखकर नायब तहसीलदार श्री अरूण कुमार गुर्जर को साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने जाति प्रमाण पत्र, दायरा पंजी, स्टॉफ उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि दायरा पंजी, रिकार्ड इत्यादि तीन दिन के अंदर दुरूस्त होना चाहिए। ना होने की स्थिति में नायब तहसीलदार को संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस दौरान चालू नामांतरण प्रकरणों का भी अवलोकन किया। उन्होंने साफ-सफाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो कर्मचारी इस कार्य में संलग्न है, उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश नायब तहसीलदार को दिए। उन्होंने नायब तहसीलदार से कहा कि प्रत्येक कक्ष के बाहर लिखवाया जाए कि यह कक्ष किस शाखा या अधिकारी का है, जिससे आने वाले नागरिको को परेशानी का सामना न करना पडे।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार कक्ष में बैठकर जनता की समस्याऐं सुनी। गोरमी निवासी श्री अवधेश शर्मा ने तहसील परिसर के बाहर पानी भर जाने के कारण रास्ता बंद हो जाता है, जिससे निकलने में काफी परेशानी होती है। जिस पर कलेक्टर ने निराकरण करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही गोरमी तहसील के एडवोकेटो ने भी कलेक्टर से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया, कलेक्टर ने एडवोकेटो की बात को गंभीरता से सुना और समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। जिस पर एडवोकेटो ने प्रशन्नता जाहिर की।