जकार्ता। भारत की बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु और किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। सिंधु ने महिला एकल में जापान की ओहोरी को और श्रीकांत ने पुरुश एकल में जापान के निशिमोतो को हराया।
एक महीने के ब्रेक के बाद उतरे सिंधु और श्रीकांत ने सिंधु और श्रीकांत ने बुधवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 100 टूर्नामेंट इंडोनेशियाई ओपन के पहले दौर में जापानी खिलाड़ियों अया ओहोरी और केंता निशिमोतो को हराया।
सत्र का पहला खिताब जीतने के प्रयास में सिंधु ने ओहोरी को कड़े मुकाबले में 11-21, 21-15, 21-15 से हराया जबकि श्रीकांत ने निशिमोतो को आसानी से 21-14, 21-13 से हरा दिया। ओहोरी के खिलाफ सिंधु की यह लगातार सातवीं जीत है जबकि श्रीकांत ने निशिमोतो के खिलाफ पांचवीं जीत दर्ज की। निशिमोतो ने छह मुकाबले में सिर्फ एक बार श्रीकांत को हराया है।
सिंधु का सामना अब दूसरे दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट और हांगकांग की यिप पुई यिन के बीच होने वाले मैच की विजेता खिलाड़ी से होगा। वहीं श्रीकांत का सामना अगले दौर में फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज और हांगकांग के एनजी एंगस के बीच होने वाले मैच के विजेता खिलाड़ी से होगा। वहीं भारत के ही बी साई प्रणीत हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट के खिलाफ 15-21 21-13 10-21 की हार के साथ ही बाहर हो गए हैं।