ग्वालियर । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन, द्वारा बुधवार को कार्यालय सभागार मे जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एव थाना प्रभारियों की मीटिंग ली। मीटिंग मे अति० पुलिस अधीक्षक, शहर(पष्चिम) सतेन्द्र सिंह तोमर के साथ ग्वालियर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों से अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम(ैबध्ैज ।बज) के लंबित प्रकरणों मे थाना प्रभारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि एससीएसटी एक्ट का कोई भी प्रकरण अकारण पैंिडग रखने वाले विवेचकों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। मीटिंग के दौरान उप पुलिस अधीक्षक अजाक द्वारा न्यायालय आदेष व जाति प्रमाण पत्र न प्राप्त हो सकने के कारण प्रकरणों के लबिंत रहने के संबंध मे जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देषित किया कि वह प्रकरण पंजीबद्ध करने के साथ फरियादी का जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करें। यदि फरियादी अपना जाति प्रमाण पत्र पेष नहीं करता है तो उस प्रमाण पत्र हेतु लोक सूचना गारंटी के तहत फरियादी से फार्म भरवाया जाकर एसडीएम की मदद से जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रकरण का निकाल करें। उन्होने कहा कि पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी एव थाना प्रभारी इस बात का विषेष ध्यान रखें कि एससीएसटी एक्ट के प्रकरण मे मिलने वाली राहत राषि का कोई भी प्रकरण पुलिस की वजह से पैंडिंग नही रहना चाहिये।पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को वारंटियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाने के भी निर्देष दिये। उन्होने थाने की टीम बनाकर उनको प्रतिदिन वारंट तामील कराने हेतु टास्क दिये जाने की भी बात कहीं। अतं मे पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने थाना प्रभारियों को गंभीर अपराधों की डायरियों को आवष्यक रूप से सीसीटीएनएस सिस्टम पर अपलोड करने हेतु निर्देषित किया और ऐसा ना करने वाले थाना प्रभारी को दडिण्त किये जाने हेतु भी आदेषित किया।