ग्वालियर । शहर के बहोडापुर थाना क्षेत्र के पवनसुत कॉलोनी में बीती रात एक महिला अपने बच्चों को डांट रही थी जब सास ने बहू को डांटा तो महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं देहात के आरोन थाना क्षेत्र के बडका गांव मे भी एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बीती रात पवनसुत कॉलोनी निवासी कविता पत्नी आशीष मिश्रा खाना नहीं खाने पर अपने बच्चों को डाट रही थी तभी उसकी सास ने कविता को डाटा तो कविता अपने कमरे में जाकर फांसी पर लटक गई। घटना का समाचार मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं आरोन थाने के बडका गांव में रहने वाली मीना ३५ वर्ष ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।