मुरैना । प्राकृतिक संतुलन बनाऐ रखने, पर्यावरण को बढ़ावा देने के अहम उद्देश्य के साथ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने शनि पहाड़ी व बानमोर में वृक्षारोपण किया। जिलाधीश श्रीमती प्रियंका दास ने शनि पहाड़ी क्षेत्र पहुंचकर पौधरोपण किया गया। प्राकृतिक संतुलन बनाऐ रखने के लिये पौधरोपण आवश्यक है। लिहाजा पौधरोपण के पुण्यात्मक कार्य में आप सभी जो सहयोग कर रहे है उसके लिये सभी को कलेक्टर ने बधाई दी। श्रीमती दास ने यह भी कहा कि पौधरोपण से ज्यादा यह महत्वपूर्ण है उसकी परवरिश करना पिछले कई माह से एडीएम एसके मिश्रा व अन्य समाज सेवियों, ग्रामीणों की मेहनत इस शनि पहाड़ी क्षेत्र पर नजर आने लगी है। यहां के बाद श्रीमती दास ने बानमोर में विद्यालय में स्कूली बच्चों के साथ व एक अन्य स्थान पर भी पीपल के पौधे लगाकर वृक्षरोपण का पुनीत कार्य किया। शनि पहाड़ी क्षेत्र में श्रीमती दास ने शनि मंदिर के दर्शन पश्चात बट वृक्ष एवं आम के पेड़ की पूजा कर उनका रोपण किया। पेड़ों में पानी, मिट्टी भी डाली। कलेक्टर ने एडीएम मिश्रा द्वारा शनि क्षेत्र में कराऐ जा वृक्षारोपण कार्य को सराहा।