गलियों में अतिक्रमण से संकरी हुई सड़कें, शिकायत पर भी सुनवाई नहीं
गोहद। गंज बाजार में वक्फ ईदगाह की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रबंधक समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम डीके शर्मा को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि वक्फ ईदगाह में असगर खान पुत्र स्माईल खान निवासी वार्ड 12 बड़ा बाजार ने अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण कर वक्फ बोर्ड की दुकान को अवैध रूप से किराए पर दे दिया है। जिससे अभी तक 4 लाख रुपए की वसूली की गई है। इससे ईदगाह कमेटी को हानि हो रही है। असगर खान पूर्व में इस कमेटी का सदस्य था। जो कि वक्फ अधिनियम के विरुद्ध है। इसी के अतिक्रमण को हटाने के लिए वक्फ बोर्ड भोपाल ने धारा 54 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया था। कमेटी के अध्यक्ष हाफिज हशमत अली ने बताया कि कब्जा नहीं हटाया गया तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में इब्राहिम खान, अकबर अली, दिलशाद नबी कुरैशी, राशिद खान, अबरार खान, काजी अजीज मोहम्मद सहित आदि सदस्य मौजूद थे।