भिण्ड। कलेक्टर छोटेसिंह ने जिले में आधार पंजीयन की धीमी प्रगति को लेकर आज आधार पंजीयन के संबंध में ई-दक्ष केन्द्र भिण्ड में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर छोटेसिंह ने आधार पंजीयन की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में एमपीएसईडीसी इनरोलमेंट एजेंसी के माध्यम से शासकीय परिसर तहसील कार्यालय गोरमी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमायन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद, जनपद कार्यालय गोहद, जिला सहकारी बैंक शाखा मालनपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक मौ, तहसील कार्यालय मिहोना तथा नगर परिषद दबोह में आधार पंजीयन का कार्य कर रहे सभी आधार पंजीयन ऑपरेटर प्रात:8 बजे से सायं 7:00 बजे तक प्रतिदिन कम से कम 100 पंजीयन प्रतिदिवस करें। उन्होंने कहा कि बैंक एवं पोस्ट ऑफिस में कार्य रहे आधार पंजीयन ऑपरेटरों को कम से कम 50 पंजीयन प्रतिदिवस करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला प्रबंधक व सहायक ई-गवर्नेन्स प्रबंधक को सतत् निरीक्षण व निगरानी हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में 24 नवीन आधार पंजीयन केन्द्र स्थापित किये जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।