नई दिल्ली । पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने कहा है कि उन्हों टी20 विश्व कप तक खेलना चाहिये। बनर्जी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि माही को टी-20 प्रारुप में ही खेलना चाहिए क्योंकि 50 ओवर की विकेटकीपिंग और फिर बल्लेबाजी के साथ एकदिवसीय खेलना शरीर के लिए बहुत कठिन होता है। फिर गेंदबाजों और फील्डरों की मदद करने के अतिरिक्त दबाव की वजह से वह हमेशा मैदान पर एक्शन में रहते हैं. जबकि टी-20 में उन्हें इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।’
बनर्जी ने कहा, ‘धोनी के मौजूदा फिटनेस स्तर से पता चलता है कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप के लिए यह पर्याप्त है। मुझे लगता है कि वह अगले टी-20 विश्व कप में खेल सकते हैं।’
धोनी के संन्यास पर अब तक भारतीय खिलाड़ी या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है पर बनर्जी का मानना है कि इस बारे में जल्द ही फैसला लिया जाना चाहिए। विश्व कप-2019 में धोनी के प्रदर्शन और कमजोर बल्लेबाजी के लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। आठ मैचों में उन्होंने 273 रन बनाए, जो किसी भी भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाजों द्वारा सबसे अधिक है।