नई दिल्ली । देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को कोई बदलाव नहीं किया गया। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 73.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल के दाम पिछले चार दिनों से स्थिर हैं और यह 66.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। गौरतलब है कि पूरे देश में प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के बदले हुए रेट लागू किए जाते हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.27 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 78.88 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 75.65 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 73.08 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 72.09 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 76.09 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं दिल्ली में डीजल 66.24 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 69.43 रुपए, कोलकाता में 68.31 रुपए, हरियाणा में 65.45 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 64.25 रुपए और चेन्नई में 69.96 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। पंजाब के जालंधर में पेट्रोल 73.04 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अमृतसर में पेट्रोल 73.60 रुपए, लुधियाना में 73.56 रुपए और पटियाला में 73.46 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।