मुरैना । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता ने आमजन से जल जनित बीमारियों से बचने के लिये पानी को छानकर पीने की सलाह दी है।
वर्षा ऋतु में संक्रमण रोगों की संभावना बढ़ जाती है। क्योंकि तालाब, नदी के आस-पास जब लोग मल त्याग करते है तो रोगाणु पानी में मिल जाते है। हेण्डपम्प के आसपास नहाने व कपड़ा धोने, पशुओं को नहलाने से भी अनेक रोगाणु पानी में फैल जाते है और उसी पानी को पीने, भोजन पकाने के लिये प्रदूषित व गंदे जल का उपयोग करने पर कई तरह की बीमारियां हो सकती है। जैसे- उल्टी, दस्त, पेचिस, खसरा, मलेरिया, पीलिया, टायफायड़ और क्रमी आदि ।
उन्होनें कहा कि पानी द्वारा रोगाणु हमारे शरीर में प्रवेश कर कई प्रकार की बीमारियों से पीड़ित हो जाते है, जल जनित रोगों से बचाव के लिये हमेशा शुद्ध जल त्रोत का प्रयोग करें। पानी को छानकर और उवालकर तथा क्लोरीन की गोली पीसकर डालने से पानी शुद्ध किया जा सकता है। कुंआ में ब्लीचिंग पाउडर डालना चाहिये जिससे पानी शुद्ध और पीने लायक साफ कीटाणु रहित हो पीने का पानी हमेशा साफ बर्तन में ढ़ंककर रखना चाहिये। पीने के पानी में हमेशा मग का उपयोग पानी निकालने के लिये करना चाहिये।
सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि वर्षा ऋतु के मौसम में साफ व स्वच्छ पानी का ही उपयोग करें जिससे बीमारियों से बरसात के मौसम में होने वाली खतरनाक बीमारियों से बचा जा सके।