आकलैंड । न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने स्वदेश वापसी के बाद कहा है कि वह विश्व कप में मिली हार जिंदगी भर नहीं भूल पायेंगे। विश्व कप में 17 विकेट लेने वाले बोल्ट ने कहा ,‘‘ मैं चार महीने में पहली बार घर जाऊंगा। इस दौरान शायद अपने कुत्ते को लेकर समुद्र किनारे सैर को जाऊं और इसे भुलाने की कोशिश करूं। मुझे भरोसा है कि वह मुझसे नाराज नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस हार को इतनी जल्दी नहीं भूल सकेंगे। आने वाले काफी साल तक यह नासूर बनकर टीस देती रहेगी।’’ बोल्ट ने कहा कि वह 49वां ओवर नहीं भूल पा रहे हैं जिसमें उन्होंने जिम्मी नीशाम की गेंद पर बेन स्टोक्स का कैच लिया लेकिन पैर सीमारेखा से टकरा गया। उन्होंने कहा ,‘‘मैं उसे भुला नहीं पा रहा हूं। हम अजीब हालात में वह मैच हारे।’’ यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि टीम छली गई , उन्होंने ना में जवाब दिया। अपने कप्तान केन विलियमसन की तरह गरिमा का परिचय देते हुए बोल्ट ने कहा ,‘‘ दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों में निराशा है। हमने सभी को निराश किया। हम सभी से माफी मांगते हैं।’’