मनीष सहित कई नये चेहरों को भी मिल सकता है अवसर
रोहित हो सकते हैं सीमित ओवरों में कप्तान
मुंबई। तीन अगस्त से शुरु हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिये टीम इंडिया का चयन शुक्रवार को होगा। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति इसमें कुछ युवा खिलाड़ियों को अवसर दे सकती है। इस दौरे में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी की जगह युवा ऋषभ पंत को अवसर मिलना तय माना जा रहा है। 38 साल के धोनी अब पहले की तरह के मैच फिनिशर नहीं रहे हैं। भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर टी20, एकदिवसीय और दो टेस्ट खेलने हैं। अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता युवा ऋषभ को अधिक से अधिक अवसर देना चाहेंगे। इसके साथ ही विराट कोहली को टेस्ट और रोहित शर्मा को एकदिवसीय प्रारुप में कप्तान बनाया जाए इसको लेकर भी फैसला होगा। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में भी यही फैसला लिया जा सकता है। चयन समिति मध्यक्रम के संयोजन पर भी बात करेगी जो विश्व कप सेमीफाइनल से भारत के बाहर होने का अहम कारण रहा। चौथे नंबर को पक्का करना बेहतर जरूरी है। इस स्थान के लिएचयनकर्ताओं के पास कर्नाटक के मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे और मुंबई के श्रेयस अय्यर के रूप में अच्छे विकल्प हैं जो घरेलू सर्किट पर लगातार अच्छा खेल रहे हैं।
मनीष ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ भारत ए की कप्तानी करते हुए 100 रन बनाये थे। अंबाती रायुडू के रिटायर होने और विजय शंकर के विश्वकप में नंबर चार पर विफल रहने से उनके लिये अच्छा अवसर है। इसके अलावा चयनकर्ता युवा शुभमान गिल और पृथ्वी शॉ के नाम पर भी विचार कर सकते हैं हालांकि पृथ्वी कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं। दिनेश कार्तिक और केदार जाधव के नामों पर विचार की संभावना नहीं है यह दोनो ही विश्व कप में असफल रहे हैं। केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का चयन हो सकता है। नये चेहरों में राहुल चाहर और नवदीप सैनी के अलावा खलील अहमद, दीपक चाहर और आवेश खान के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। टी20 मैच तीन से छह अगस्त तक खेले जायेंगे जबकि एकदिवसीय आठ से 14 अगस्त और टेस्ट 22 अगस्त से तीन सितंबर तक खेले जाने हैं।