जौरा । आप सभी लोग आवश्यक रूप से मुख्यालय पर ही रूके, डेली अप डाउन नही चलेगा। यह हिदायत जौरा एसडीएम नीरज शर्मा ने बीआरसी, बीईओ की बैठक के दौरान दी।
बुधवार को एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीएम नीरज शर्मा ने कहा कि मुख्यालय पर नियमित रूप से रूके, विद्यालयों में बच्चों को सामान्य ज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराऐ। साथ ही ऐतिहासिक धरोहर, स्थलों की जानकारी भी बच्चों को देना अनिवार्य कराऐ। श्री शर्मा ने कहा कि कक्षा 5 से लेकर 8 वीं तक के विद्यालय के कई बच्चों को देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री, संभाग के कमिश्नर, जिले के कलेक्टर, एसपी तक के नाम पता नही है। यह सामान्य ज्ञान की जानकारी बच्चों को पता होना जरूरी है। ग्राम पंचायत के सरपंच, जनपद पंचायत के अध्यक्ष के नामों की भी जानकारी बच्चों को होना चाहिए। बैठक में शर्मा ने कहा कि कार्यालयों, विद्यालयों का औचक निरीक्षण कभी भी किया जा सकता है। बैठक में मुन्नालाल यादव, देवेन्द्र हरदेनिया, एम.एल.धाकड़ आदि थे।