दतिया। ग्राम पंचायत खदरावनी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पनुहा में जनपद पंचायत द्वारा एक सार्वजनिक सामुदायिक भवन स्वीकृत किया गया है। जिसे सरपंच एवं सचिव अपनी मनमानी से एक किसान के बैडे की जमीन पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे गांव के अन्य ग्रामीणों को यहॉ आने जाने में परेशानी होगी जिसके चलते ग्रामीणों ने गांव में बने माता मंदिर के पास प$डी शासकीय भूमि पर सार्वजनिक सामुदायिक भवन बनाने के लिए कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं जनपद पंचायत सीईओ दतिया को ज्ञापन था। जिला पंचायत सीईओ द्वारा विगत गुरूवार को मौका मुआवना करने पहुंचे लेकिन उनके द्वारा शिकायतकर्ता को बिना दिए कुछ ग्रामीणों के बयान दर्ज कर उसी जगह पर निर्माण करने के लिए सहमति दे दी इस मामले को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक बार फिर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं जनपद पंचायत सीईओ ज्ञापन देकर माता मंदिर के पास ही सामुदायिक भवन बनाने की मांग की है। मांग करने वालों में उपसरपंच श्रीमती रामश्री राजन सिंह गुर्जर सिंह, पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह, पप्पू गुर्जर, सोबरन सिंह गुर्जर, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, महेश जाटव, ज्ञान सिंह प्रजापति, मोहन सिंह गुर्जर, चन्द्रभान गुर्जर, अजय जाटव, सुरजीत जाटव आदि शामिल रहे।