मुरैना। चिन्नौनी थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक महिला का शव चंबल के बीहड़ों में गढ़ा मिला, बताया गया की तीन दिन से लापता महिला का शव बीहड़ों से बरामद कर लिया गया है, बीहड़ों से बरामद शव को पुलिस एवं एफएलएस टीम के व्दारा निकलवा कर कैलारस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं महिला के परिजनों ने ससुराली पक्ष पर हत्या एवं साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चिन्नौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ठेनी पुरा निबासी कारो उर्फ़ पुष्पा गुर्जर पिछले 3 दिन से लापता हो गई थी जिस पर महिला के पति ओर ससुराल पक्ष के लोगो ने कहानी गढ़ते हुए कहा कि कैलारस जाते वक्त वह नैपरी पुल से नीचे नदी में कूद गई है, जिसकी सूचना फोन पर महिला के भाई देवेंद्र को दी जिस पर घरवालों सहित ससुराली जनों ने नदी में महिला को ढूढ़ा, लेकिन न मिलने पर लड़की के भाई ने चिन्नौनी थाना जाकर अपनी बहन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसपर कार्यवाही करते हुई पुलिस को मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस ने उसी स्थल को जाकर खुदवाया जहां पुष्पा की लाश दबी हुई थी।