शेयर बाजार में लगातार चल रहा गिरावट का दौर आज मंगलवार को थोड़ा थमता नजर आ रहा है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 107.43 अंकों की बढ़त के साथ 38,138.56 पर खुला। हालांकि, बाजार खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में थोड़ी गिरावट भी देखी गई और यह न्यूनतम 37,917.52 अकों तक गया। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 26.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,372.25 पर खुला। निफ्टी में भी बाजार खुलने के बाद थोड़ी गिरावट देखने को मिली और यह न्यूनतम 11,315.95 अंकों तक गया।
खबर लिखते समय 9 बजकर 49 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 10.40 अंकों की गिरावट के साथ 38,020.73 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 50 मिनट पर 7.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,338.90 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 24 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।