बस्तर संभाग में एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई है। बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ का खतरा फिर से मंडराने लगा है।
दक्षिण बस्तर के बीजापुर व सुकमा जिले में बरसात का सर्वाधिक असर देखा जा रहा है। बारिश के चलते बीजापुर जिले का सीमावर्ती प्रान्तों तेलंगाना और महाराष्ट्र से संपर्क टूट गया है।