बिनोद भारद्वाज अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति उलखर कोसीर ने सभी श्रद्धालुओं के मनोकामना पूर्ति हेतु भोलेनाथ से कामना की एवं ग्रामीणों को शुभकामनाएं दीं
सावन के तृतीय सोमवार को ग्राम कटेली सारंगढ़ के लगभग 400 ग्रामीण सिधेश्वरनाथ बरगढ़ (खरसिया) दर्शन के लिए रवाना हुए
जहां सारंगढ़ के जनपद अध्यक्ष श्रीमती ननकी दारासिंह जांगड़े,जनपद सदस्य उमारिन बोधराम साहू महेश राम साहू समाजसेवक,ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज, सरपंच काजल कृष्णा चौहान, गनपत जयसवाल,अमित साहू,देवनारायण जायसवाल, संतोष जायसवाल, बरत राम पटेल,शंकर साहू,श्रवण थूरिया एवं कटेली के समस्त ग्रामवासियों ने भोले नाथ के जयजयकारा लगाकर रवाना किया।