ट्रामा सेंटर में पत्नी का इलाज करा रहे बलिया निवासी बलराम पटेल आज सुबह रोते हुए ट्रामा चौकी पहुंचे चौकी इंचार्ज के पूछने पर उन्होंने अपनी 5 वर्षीय बेटी अंतिमा पटेल को के गायब होने की सूचना दी जानकारी मिलते ही ट्रामा चौकी इंचार्ज हिमाचल सिंह वह हमराही अजय शुक्ला तत्काल बच्ची की खोज में निकल पड़े 4 घंटे के अथक प्रयास के बाद बच्ची को ढूंढ निकाला ट्रामा चौकी पर जब बच्ची को लेकर पहुंचे पिता खुशी के मारे बच्ची से लिपट गया।वहाँ मौजूद तीमारदारों ने पुलिस कर्मियों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की