SSP कलानिधि नैथानी ने ट्राफिक सिपाही सतीश वर्मा को किया सम्मानित, दी शाबाशी
लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी स्वतंत्रता दिवस के के दिन पहले उत्कृष्ट कार्य करने वाले ट्राफिक सिपाही सतीश वर्मा को पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को भविष्य में भी सम्मानित किया जायेगा।
एसएसपी ने कहा कि ऐसे कार्य जिनसे समाज में पुलिस की छवि में सुधार हुआ है, जैसे खून देकर जान बचाना, भूखे व्यक्तियों को खाना खिलाना, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की जान बचाना व अन्य मनवीय कार्यों को करने पर ट्राफिक सिपाही सतीश वर्मा को सम्मानित किया गया। एसएसपी ने कर्तव्यपालन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।