स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं द्वारा निकाली गई विशाल बाइक रैली
लखनऊ के इंदिरा नगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवाओं ने विशाल तिरंगा रैली निकाली सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने हाथ में तिरंगा ले रखा था और मोटरसाइकिल पर सवार होकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सफदर समीर नकवी ने कहा इस तरह की रैलियां युवाओं में देशभक्ति के जज्बे को जागृत करने के लिए निकाली जाती है ।
यह यात्रा इंदिरा नगर बी ब्लॉक चौराहे से शुरू हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकली रास्ते में बड़ी संख्या में लोग युवाओं की इस यात्रा को देखने के लिए इकट्ठा हुए।इंदिरा नगर के कलेवा चौराहा, मुंशी पुलिया चौराहा, वह भूतनाथ ,सर्वोदय नगर, महानगर, अम्रपाली चौराहा ,लवकुश नगर, समोदीपुर चौराहा सभी अन्य मार्गो में भी बाइक पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली निकाली गई जिधर से रैली निकली माहौल देश भक्ति के जब्बे में रंग गया।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सफदर समीर नकवी ने कहा कि इस स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए “मेरा रंग दे बसंती चोला” के अमर शहीद भगत सिंह के इस गीत को गाते हुए लाखों लाख नौजवानों ने अपने प्राणों को मातृभूमि को पराधीनता से मुक्ति दिलाने के लिए संघर्ष करते हुए प्राणों की आहुति दी हंसते हंसते वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए फांसी के फंदे को चूमकर जीवन समर्पित कर दिया केवल पुरुषों ने ही नहीं बल्कि नारियों ने भी जान की बाजी लगाकर देश को मुक्त कराने के लिए रानी झांसी लक्ष्मी बाई तलवार लेकर युद्ध भूमि में कूद पड़ी चापेकर बंधुओ की माता की महान बलिदान को देश कैसे भूल सकता है जिस स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए स्वतंत्र वीर सावरकर ने जेल में कठिन यातनाओं को झेलते हुए दो बार के आजीवन कारावास एवं काला पानी की सजा झेली चंद्रशेखर आजाद नेहरू की मुखबिरी के कारण वीरगति को प्राप्त हुए नेहरू की ही जिद के कारण 14 अगस्त की रात्रि को भारत का विभाजन हुआ परंतु चाहे कितने ही वर्ष क्यों न लग जाए इस विभाजन को हम अपनी शक्ति के आधार पुनः भारत को एक एक न एक दिन अखंड अवश्य बनाएंगे ।
इस रैली में प्रमुख रूप से उपस्थित दिलीप श्रीवास्तव पार्षद, विक्रम यादव, धीरज गिहार ,सफदर समीर नकवी, रेहान खान ,गुलजार ,गोविंद निषाद, मनीष ,बाबू ,शनि अब्बास ,गुफरान, इस्लामुद्दीन सिद्धकी ,अगम यादव ,दीपू यादव, रवि कुमार, सभी लोग मौजूद रहे