लखनऊ में आज सहयोग विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला वन अधिकारी श्री रवि कुमार सिंह जी से भेंट की गई।
इस अवसर पर उनसे पुराना पिकनिक स्पॉट रोड से लेकर सेक्टर 14 तक सड़क के दोनों ओर पौधारोपण करने की मांग की गई । इस क्षेत्र को पुनः हरा भरा बनाने के लिए सहयोग विकास समिति द्वारा पूर्ण मनोयोग से प्रयास किया जा रहा है ।
इस अवसर पर सहयोग विकास समिति के अध्यक्ष धीरज गिहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी, महासचिव सुनील रावत आदि सहयोग परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।
सहयोग परिवार ने लखनऊ शहर को प्रदूषित शहरों की लिस्ट से बाहर निकालने के लिए दृढ़ संकल्प किया है ।इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है ।