इंदिरा नगर पुलिस ने आरोपी पति सहित सास ससुर व ननद के खिलाफ किया केस दर्ज
-पहले भी पति पत्नी में कई बार हो चुके झगड़े इसी के चलते मृतिका की छोटी बहन संगीता ने इंद्रपाल राजपूत रिंकू राजपूत तारुन राजपूत व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ……………………………………………दहेज के लिए ससुराल परिवार के सदस्यों ने सोची समझी साजिश के तहत विवाहिता को पंखे से लटका दिया। इससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी संतोष कुमार कुशवाहा पुलिस समेत खुद मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस ने मृतका के पति सहित सास ससुर व ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धारा 498ए और धारा 304 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे हैं थाना प्रभारी संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि शिकायतकर्ता संगीता निवासी बिठौली ने पुलिस को बताया है कि उनकी बड़ी बहन सपना राजपूत रजनी (24) की शादी करीब 4 साल पहले सुदर्शन राजपूत के साथ के साथ हुई थी। शादी के बाद घर में एक बच्चे ने जन्म लिया था दूसरा बच्चा करीब 2 साल का है। उन्होंने आरोप लगाया कि जीजा अकसर दीदी के साथ झगड़ा करता था, जिसके चलते कई बार उन्होंने दोनों में समझौते करवाए थे। इसी के चलते शुक्रवार करीब दोपहर 3:00 करीब साढ़े दामाद का जीजा का फोन आया और कहा कि सपना राजपूत के साथ अनबन हो गई है। सूचना के करीब आधे घंटे बाद छोटी बहन को किसी परिजन ने फोन कर बताया कि तुम्हारी दीदी ने थोड़ी देर पहले पंखे से लटककर जान दे दी है पड़ोसियों ने दरवाजा अंदर से हाथ डालकर खोला। इसके बाद जब उन्होंने घर के अंदर जाकर कमरा खोला तो पंखे से सपना राजपूत लटक रही थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कमरे का पंखा इतनी ऊंचाई पर हैं कि खुद उसपर फंदा लगाना संभव नहीं हैं। जबकि उन्होंने सीधे तौर पर उनकी दीदी सपना राजपूत की हत्या का आरोप अपने जीजा सुदर्शन व इंद्रपाल राजपूत रिंकू राजपूत तरुन राजपूत व ससुराल परिवार पर दहेज हत्या जैसी संगीन धाराओं में थाना इंदिरा नगर संतोष कुमार कुशवाहा ने मुकदमा दर्ज किया है आगे की कार्रवाई जारी है।