रानी यादव संवाददाता लखनऊ
लल्लन यादव लक्ष्मी यादव मुनीम यादव व कुलदीप यादव के अवैध खनन को न तो योगी सरकार की हनक रोक पा रही है न ही जिलाधिकारी लखनऊ की सख्ती। पुलिस व मिट्टी माफिया की गठजोड़ से मिट्टी का अवैध कारोबार गुडंबा थाना में आराम से देखने को मिला। फर्क बस इतना है कि पहले यह धंधा दिन रात बड़े पैमाने पर हो रहा है खनन व राजस्व विभाग का भी आशीर्वाद होने से धंधेबाज मस्त हैं और पब्लिक परेशान है उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। स्थिति यह है कि लाखों रुपये प्रति माह सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाने वाले इस अवैध धंधे के खिलाफ उठने वाली आवाज को पुलिस अपने शान में गुस्ताखी मानती है और मिट्टी माफिया के बचाव में कोई भी कदम उठाने गुरेज नहीं कर रही है। आर्यन लाइव न्यूज़ के पास मौजूद वीडिओ इस बात को तस्दीक करते हैं।
मालूम रहे कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अवैध खनन को सख्ती से रोकने का आदेश जारी कर दिया था। इसका तत्कालिक असर तो दिखा और लखनऊ में मिट्टी का अवैध खनन नहीं रुका. परंतु खनन माफिया प्रशासनिक नियमों को ही हथियार बना प्रतिबंध के जंजीर को तोड़ दिया और मिट्टी के अवैघ खनन में जुट गए। दरअसल खनन पर प्रतिबंध लगने के बाद जिले में मिट्टी की बड़े पैमाने पर किल्लत पैदा हो गई।