लाखनऊ के गौतमपल्ली क्षेत्र मे रेलवे के अफसर राजेश दत्त वाजपेयी की राष्ट्रीय शूटर वेटी ने शनिवार कोअपने भाई और माँ को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने उसी पास मे रहने वाली अपनी नानी को फोन पर सूचना दी। दोपहर को पुलिस को सूचना मिलने पर हडकम मच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचचे पुलिस के अनुसार लडकी डिप्रेशन कि शिकार था।