12 राज्यो और केन्द्र शासित राज्यो मे कोविड 19 सँक्रमण से ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। भारत मे कोविड 19 से ठीक होने वालो की संख्या आज की तारीख मे करीब 30 लाख है। इस विमारी से पिछले 17 दिनो मे ही 10 लाख लोग एकदम ठीक हुए है ।जबकि इससे पहले 10 लाख लोगो के ठीक होने मे करीब 22 दिन लग गये।