कई राज्यों में लम्बित उपचुनाव कराने के सम्बन्ध मे निवाॅचन आयोग की वैठक हुई। इस समय विधानसभा और लोकसभा की 65 सीट खाली है इसमें राज्य विधानसभा की 64 और लोकसभा की एक सीट खाली है ।वैठक मे आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिव और निवाॅचन अधिकारियों से मिली रिपोर्ट और सुझाव की समीक्षा की। सभी ने लगातार हो रही मूसलाधार वारिश और कोरोना महामारी के चलते उपचुनाव ना कराये जाने का सुझाव दिया है।