ग्वालियर। पुलिस कंट्रोल रुम मे बुुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसपी नवनीत भसीन ने रक्तदान कर किया।शिविर में पुलिस के कई अधिकारी व कर्मचारियों ने रक्तदान किया। शिविर मे एएसपी क्राइम पंकज पाण्डेय, सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया, मुरार मुनीष राजौरिया, एसडीओपी घांटीगांव प्रवीण अष्ठाना, उप पुलिस अधीक्षक यातायात आर०एन० त्रिपाठी, व जय भदौरिया,आरआई देवेन्द्र यादव सहित पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही समाज सेवी संस्थाओं व इंडस्टीज के अफसर भी मौजूद थे।
इस अवसर पर एसपी भसीन ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष रक्तदान करना चाहिये रक्तदान करना प्रत्येक व्यक्ति के लिये अत्यंत आवश्यक है। किये गये रक्तदान से कई लोगों को जीवनदान दिया जा सकता है। इसी कारण रक्तदान को महादान भी कहा गया है। इस अवसर पर वीरांगना की संध्या राममोहन त्रिपाठी, रोटरी रीगल के महेन्द्र शर्मा, जेसीआई सेसी के गुलनाज जावेद, रक्तसेवक जेसी के सुधीर त्रिपाठी,नवजीवन सहातार्थ संगठन, भिण्ड के नीतेश जैन, रक्तदान महादान समिति ग्वालियर के सूरज मोडवेल, रक्तदान महादान समिति मुरैना के देवेन्द्र शिवहरे एवं केयर एंड अवेयरनेस, सद्भावना समिति ग्वालियर, जे०के० इंड्रस्टीज बानमोर, सुप्रीम इंड्रस्टीज मालनपुर, टेवा एपी आई इंडिया के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।