ग्वालियर । शातिर चोर अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो स्कूलो तथा एक मकान के ताले चटकाकर कम्पयूटर सहित कीमती सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार देहात के चीनौर थाना क्षेत्र के बनवार मे शासकीय स्कूल के ताले चटकाकर चोर कम्पयूटर प्रिेटर सहित कीमती सामान चोरी कर ले गए । वहीं पुरानी छावनी थाने के ग्राम जिनावली मेंंं स्कूल के ताले चटकाकर चोर हजारों का माल समेट ले गए। इसके अलावा शहर के जनकगंज थाने के कैथवाली गली निवासी प्रवेश अग्रवाल के मकान के ताले चटकाकर चोर नगदी गहने सहित हजारों का माल चोरी कर ले गए। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।