ग्वालियर। जून माह में मौसम का मिजाज बदलेन के साथ ही सब्जियों के दामों में उछाल आने लगा है। कई सब्जियों के दाम जहां तीन गुना तक महंगे हो गए हैं तीन महीने पहले आलू से लेकर मटर, फूलगोभी, पत्तागोभी, टमाटर, सेमफली सहित आदि सब्जियों की आवक अधिक होने से ग्राहकों को सस्ते दामों में मिल रही थीं। ज्यादातर सब्जियां दस से पंद्रह रुपए प्रति केजी के भाव से बेची जा रही थीं। लेकिन आलू को छोड़कर बाकी सब्जियों की आवक घटने से लगातार दामों में इजाफा हो रहा है। इसी बीच गमिNयों के सीजन में आने वाली सब्जियों की आवक कम होने और उनके दाम स्थिर होने तक सब्जियों के दाम लोगों को करंट देते रहेंगे। वर्तमान में सब्जियों के दामों को देखा जाए फूलगोभी ५० से ६०, पत्ता गोभी ३० से ४०, पालक ३० से ४०, बैगन ४० रुपए, लौकी २० से २५, तोरई ३० से ३५, टमाटर ४०, आलू १५, सेम ६०, अदरक १२०, प्याज १५ से २० रुपए किलो के दामों में बेची जा रही है। । वहीं सब्जी व्यापारियों का मानना है कि इसी तरह से भाव बढ़ते गए तो अधिक बारिश में सब्जियां और अधिक महंगी हो जाएंगी।